घर के कोने मेें बैठा था अजगर, देखते ही उड़ गए होश
हरिद्वार। बरसात के समय वैसे भी कीड़े मकोड़े बहुत ही देखने को मिलते हैं वैसे प्रदेश में भारी बारिश के कारण आजकल हर जगह जलभराव हो रहा है। ऐसे में जलभरवा होने के कारण वन्य जीव जंतु रिहाइशी इलाकों का रुख करने लगे हैं। ऐसा ही एक वाकया अभी कल यानी सोमवार को सामने आया जब राज्य के दो बड़े महानगरों में सांप मिलने से हडक़ंप मच गया।
हरिद्वार कॉलोनी में एक विशालकाय अजगर डॉक्टर एसके के दत्ता के घर पर छिपा बैठा था। अजगर के घर में दिखने के तुरंत बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत से अजगर को पकडक़र वहां से ले गए।
वहीं एक और दूसरा मामला है राजधानी के कोर्ट परिसर का कोर्ट परिसर में गाड़ी के पास से सांप निकलने से वहां देखने वालों की भारी भीड़ इक_ïा हो गई। वहां भी सांप को पकडऩे के लिए लोगों को बुलाया गया जिसके बाद सांप को पकड़ कर कोर्ट परिसर से बाहर निकाल कर जंगलों में छोड़ दिया गया।