उत्तराखंड
अमावस्या स्नान पर हर की पौड़ी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जमावड़ा
हरिद्वार। धर्मनगरी में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर आज (सोमवार) सुबह से ही हर की पौड़ी में गंगा किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। वहां एकत्रित हुए श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व का विशेष महत्व माना जाता है इसलिए इस मौके पर गंगा स्नान करने के लिए यहां आज दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। ऐसी मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने से मां गंगा सभी कष्टों का निवारण कर भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।
आज सोमवार के दिन अमास्या पडऩे के कारण इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। सोमवती अमावस्या को देखते हुए आज सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई थी।