इस सिपाही ने दी एक युवक को नई ज़िन्दगी, खबर पढ़ आप भी करेगें इसे सलाम
कहते है ‘अक्ल का इस्तेमाल अगर सही जगह किया जाए, तो मुसीबतें भी हार मान लेती है।’ यूपी 100 के पुलिसकर्मी आस मोहम्म्द पर यह कहावत बिलकुल सटीक बैठती है।
दरअसल, शनिवार को एक युवक जेजे बेकर्स के पास स्टे वायर की चपेट में आ गया। पास खड़े आस सिपाही की नज़र जब इस युवक पर पड़ी तो उसने झट से मुस्तैदी दिखाते हुए डंडे की मदद से उसके पास से तार को अलग किया और उसे अस्पताल भी ले गया।
वजीरगंज के निवासी मोहम्मद अनस आईटी चौराहे के पास एक निजी कंपनी में काम करते है। दोपहर को जब वह खाना खाने बाहर निकले थे तभी बाइक पर सवार अनस का संतुलन बिगड़ गया और वो लटक रहे स्टेवायर की चपेट में आ गए।
बता दें, कि यहाँ के निवासियों का कहना है कि पहले भी इस स्टेवायर करंट से कई जानवरों की मौत हो चुकी है फिलहाल, अब लेसा ने इस फाल्ट को सही करवा दिया है।
लाइव उत्तराखंड आस मोहम्म्द को सलाम करता है, जिनकी वजह से एक युवक की जान बच गई।