खेल

…तो क्या श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कपं-2019 में नहीं लेंगी हिस्सा

नई दिल्ली  कहते है ‘जब बाजी कमजोर पडने लगे तो चाल सोच-समझ कर चलनी चाहिए’। यह कहावत इस वक़्त टीम श्रीलंका के ऊपर बिलकुल फिट बैठती है ।

दरअसल, बात ये है कि अगर श्रीलंका को वर्ल्ड कप- २०१९ में अपनी जगह बनानी है तो पहले उसे शुक्रवार से शुरू हुई वनडे सीरीज में पहले भारत को कम से कम दो मैचों में मात देनी होगी।
 
भारत के खिलाफ श्रीलंका की 5 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त से हो रही है। वर्तमान में वनडे रैंकिंग में श्रीलंका 88 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। अगर वह भारत के खिलाफ 2 वनडे मैचों में जीत हासिल करता है, तो उसके पास 90 अंक हो जाएंगे।

वनडे रैंकिंग में 78 अंकों के साथ नौवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज टीम अगर आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज व इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों में जीत हासिल करती है, तो उसके पास 88 अंक हो जाएंगे।

 

श्रीलंका को ऐसे में वेस्टइंडीज से पिछड़ने का डर है। मेजबान इंग्लैंड के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष 7 टीमें सीधे तौर पर 2019 विश्व कप टूर्नामैंट में प्रवेश करेंगी। श्रीलंका को भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close