आर्मी ट्रेनिंग में दौड़ लगाते आईएमए कैडेट की मौत
देहरादून। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के कैडेट की तबीयत बिगड़ गई। कैडेट आर्मी ट्रेनिंग के दौरान बेहोश होकर गिर गया जिसके बाद उसे हरबर्टपुर स्थित लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान कैडेट की मौत हो गई है।
इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को दून स्थित कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया है।
चौकी हरबर्टपुर चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा के अनुसार शुक्रवार को आईएमए देहरादून के कैडेट्स ट्रेनिंग के लिए बादशाहीबाग विकासनगर आए थे।
दौड़ते वक्त दीपक शर्मा (22 वर्ष) पुत्र तीरथ राम शर्मा निवासी भटिंडा (पंजाब) बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब दो बजे दौड़ पूरी करने से पहले ही वह लक्ष्य से कुछ दूर पहले ही बेसुध होकर गिर गया
जवानों ने उन्हें तुरंत लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान कैडेट्स दीपक शर्मा ने दम तोड़ दिया।
चौकी प्रभारी कहना है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया गया है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे।
मामले में पक्ष जानने के लिए आईएमए के पीआरओ मेजर दिनेश को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उन्हें एसएमएस भी किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। उनका पक्ष आने पर उसे हूबहू प्रकाशित किया जाएगा।