Main Slideउत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने किया अलर्ट, छह जिलों में हो सकता है भारी नुकसान
देहरादून। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के छह जिलों में सुबह से 24 घंटे बारिश का आलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक बारिश के कारण कई जगहों पर भारी नुकसान भी हो सकता है।
वहीं बता दें कि प्रद्शभर में बादल छाए रहे और साथ ही कई हिस्सों में बारिश भी हुई। राजधानी में भी दिनभर बादल छाए रहे।
विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिले में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आगे कहा कि बारिश की वजह से कुछ जगहों पर भूस्खलन भी हो सकता है। शुक्रवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। राजधानी में भी कुछ क्षेत्रों में एक या दो दौर की बारिश हो सकती है।