मध्य प्रदेश में दलित ने काम करने से किया इनकार तो काट डाली नाक
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित महिला की नाक काटे जाने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसे और उसके पति को जबरन बंधुआ मजदूरी करने के लिए कहा जा रहा था। जिसका विरोध करने पर उसकी नाक काट दी गई है।
वहीं पुलिस ने बताया कि सोमवार को आरोपियों ने घर में मजदूरी काम कराने के लिए पीड़ित महिला और उसके पति को वहां आने को कहा।
लेकिन दोनों ने इससे इनकार कर दिया। इससे गुस्साए ऊंची जाति के आरोपियों ने उसकी नाक काट दी और बुरी तरह मार-पिटाई की। दोनों आरोपी बाप-बेटे बताए जा रहे हैं।
मामले का संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश महिला आयोग (MPWC) ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े को आपबीती सुनाई।
इसके बाद आयोग की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। आयोग के दखल के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 324 और SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बाप-बेटे की तलाश की जा रही है।
MPWC अध्यक्ष लता वानखेड़े ने कहा कि मामला गंभीर है। पीड़ित दंपति को जबरन बंधुआ मजदूर बनाने के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।