कैसे एक नवजात टॉयलेट में हो गया फ्लश, क्या हुआ उसके साथ?
मध्यप्रदेश। कहते है ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ मध्यप्रदेश के शेओपुर जिले में हुई एक घटना ने इस कहावत को सिद्ध कर दिया है।
दरअसल, हुआ यूं कि टॉयलेट में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चा उसी टॉयलेट में फ्लश हो गया। महिला इस बात से बिलकुल बेखबर थी। 28 वर्षीय पपीता गुर्जर 9 माह से गर्भवती थी।
सुबह शौच के बाद उसे पेट दर्द की शिकायत हुई तो उसका पति घनश्याम उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने देखा कि उसका गर्भ खाली है।
डॉक्टर अशोक खरे ने तुरंत महिला के घर एंबूलेंस भेजी, जब एंबुलेंस का ड्राइवर टॉयलेट में गया तो वहां बच्चे के रोने की आवाज आई। टैंक खोलकर देखा गया तो वहां तैर रहा था और जिंदा था।
नवजात को वहां से निकालकर जल्दी से अस्पताल लाया गया, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पुलिस ये जांच कर रही है कि ये जानबूझकर किया गया या महज हादसा था।