खेल

पांड्या ने इंडिया को जीत का तोहफा देने के बाद पिता को दिया सरप्राइज गिफ्ट

श्रीलंका में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की पहली सेंचुरी लगाईं। अपने खेलने के अंदाज से हार्दिक पंडया देखते ही देखते युवाओं के चहेते बन गए है।  

इंडिया, हार्दिक पंडया, पहली सेंचुरी, अंदाज, टि्वटर

 दरअसल, २३ वर्षीय पांड्या अपने इस मकाम का श्रेय अपने पिता को देना चाहते है। इसीलिए उन्होंने अपने पिता के लिए एक सरप्राइज प्लान किया। इस प्लान में उनके साथ उनके भाई भी मौजूद रहे।  

ऑलराउंडर पंडया ने लगातार कई ट्वीट कर अपने पिता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता को जीवन की सभी खुशियां मिलनी चाहिए। पंड्या ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर उनकी कामयाबी का श्रेय उनके पिता को जाता है।

इंडिया, हार्दिक पंडया, पहली सेंचुरी, अंदाज, टि्वटर

उन्होंने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से एक विडियो पोस्ट किया। इसमें वह अपने पिता को बता रहे हैं कि जिस कार के पास आप खड़े हैं इसके मालिक आप हैं। 

 

एक के बाद एक पंडया ने कंटिन्यू चार ट्वीटस किए। अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, कि ‘पिता के चेहरे को मुस्कुराते हुए देखना कितना अच्छा लगता है।

उन्होंने मेरे और कुणाल पंडया के करियर को संवारने के लिए सबकुछ छोड़ दिया। इसके लिए मैं उनका जितना शुक्रिया अदा करूँ उतना कम है।  

 

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close