उत्तरखंड में पंचेश्वर बांध को लेकर मुद्दा गर्माया, केंद्र व राज्य सरकार का फूंका गया पुतला
हल्द्वानी। उत्तराखंड शहर में एक बार फिर से पंचेश्वर बांध का मुद्दा गर्माने लगा है। जिसके चलते बुधवार (16 अगस्त) को उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने भारत-नेपाल सीमा पर बनने वाले बांध परियोजना का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए केंद्र व राज्य सरकार का पुतला भी फूंका।
हल्द्वानी शहर के बुद्ध पार्क में जमा हुए उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने भारत-नेपाल सीमा पर बनने वाले 120 किलोमीटर लम्बे पंचेश्वर बांध परियोजना का विरोध करते हुए कहा कि सरकार बांध बनाकर उत्तराखंड की मूलसंस्कृति को नष्ट करना चाहती है। वहीं कार्यकर्ताओं ने सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बांध परियोजना को रद्द नहीं की जाती तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन जोशी का कहना है कि टिहरी के बांध विस्थापित आज भी प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं ऐसे में पंचेश्वर बांध को बनाकर सरकार केवल लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। भुवन जोशी ने कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थिति को संकट में डालते हुए पंचेश्वर बांध नहीं बनाया जाना चाहिए। अगर बांध परियोजना को रद्द नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे शान्त नहीं बैठेंगे।