शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, मुख्यमंत्री भी पहुंचे
देहरादून। जम्मू-कश्मीर में 7 अगस्त को उरी सेक्टर में पाक की ओर से एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन के दौरान शहीद हुए हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा शहर सेलाकुई में उमड़ पड़ा। वहीं शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे।
शहीद नरेंद्र बिष्ट को आज (गुरुवार) हरिद्वार में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। नरेंद्र की मौत की खबर के बाद पूरे उत्तराखंड में शोक का माहौल है। शहीद नरेंद्र बिष्ट की शहादत के बाद वे अपने पीछे 2 बेटियों और पत्नी को बेसहारा छोड़ गए हैं।
आपको ज्ञात हो कि 7 अगस्त को उरी सेक्टर में पाक की ओर से सीजफायर उल्लंघन के दौरान गोलीबारी में नरेंद्र बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए थे और जम्मू-कश्मीर के मिलिट्री अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जिसके बाद 16 अगस्त की सुबह इलाज के दौरान नरेंद्र बिष्ट ने दम तोड़ दिया था।
शहीद नरेंद्र बिष्ट चमोली के नारायणबगड़, नखोली गांव के रहने वाले हैं, लेकिन उनका परिवार देहरादून के सेलाकुई में रहता है और वे चौथी गढ़वाल रायफल में हवलदार के पद पर तैनात थे।