मनोरंजन

दिव्यांका त्रिपाठी ने रेप की घटनाओ पर शासन-प्रशासन को दिया मुहतोड़ जवाब

12 साल की बच्‍ची के साथ चंडीगढ़ में हुई रेप की घटना से टीवी एक्‍ट्रेस दिव्‍यांका इतना सहम गई, कि उन्‍होंने बेटियों की सुरक्षा की गुहार सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगा दी। दिव्‍यांका त्र‍िपाठी ने कई ट्वीट्स कर देश में ‘बेटी बचाओ’ की जगह ‘बेटियों को बचाओ’ की जरूरत की बात कही।

दिव्‍यांका ने पीएम मोदी को एड्रेस करते हुए उन्‍हें अपने ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ के तहत देश से ‘बलात्‍कारी रूपी कचरे’ को हटाने की मांग की है।

टीवी शो ‘ये हैं मोहब्‍बतें’ में ईशी मां का किरदार निभाने वाली दिव्‍यांका ने यहां तक कह दिया कि वह अब बेटी की मां बनने से भी डरती है।

बता दें, कि चंडीगढ़ में एक 8 वीं क्‍लास की लड़की से रेप की घटना सामने आई है। यह 12 साल की बच्‍ची स्‍कूल में स्‍वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के खत्‍म होने के बाद शॉर्टकट रास्‍ते से अपने घर जा रही थी और इसी बीच एक शख्‍स ने चाकू के बल पर इस बच्‍ची का रेप किया।

divyanka tripathi, chandigarh rape case, ye hai mohhbatein, narendra modi, twitte

इस घटना के बाद दिव्‍यांका त्रिपाठी ने कई ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया।

दिव्‍यांका ने लिखा, ‘क्‍यों हम ऐसे जघन्‍य अपराधों के लिए जघन्‍य सजा नहीं दे सकते? एक और बलात्‍कार.. हम कौनसी स्‍वतंत्रता की बात कर रहे हैं?

अपने एक दूसरे ट्वीट में दिव्‍यांका ने लिखा, ‘महिलाओं को हर पार्टी को वोट देना बंद कर देना चाहिए क्‍योंकि वह उन्‍हें देश के लिए इतना कम जरूरी समझते हैं. हम ‘बिना महिलाओं के’ या ‘बलात्‍कारियों के स्‍वर्ग’ में रहते हैं।

इसी दौरान पीएम मोदी को भी ट्वीट कर लिखा, ‘प्रिय @narendramodi जी, #स्वच्छताअभियान के अंतर्गत इस रेपिस्ट नामक कचरे से निजात दिलाइए. घूरे में जी सकते हैं। इन भेड़ियों के डर के साथ नहीं।’
दिव्यांका त्रिपाठी इस वक़्त स्टार प्लस के बहुचर्चित शो ‘ये है मोहबतें’ में इशी माँ की भूमिका निभा रही है दर्शक इशिता के रोल को काफी पसंद कर रहे है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close