IAS अधिकारी ने क्यों की नाले की सफाई, वजह सुन रह जाएगें हैरान
आप ने अक्सर अधिकारियों को आदेश देते सुना होगा पर पहली बार रुद्रप्रयाग के इस अधिकारी ने आदेश देने की जगह खुद ही अनोखे काम कर डाले
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व दिवस पर डीएम घिल्डियाल के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग नगर के वार्ड 1 व दो में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान अपर बाजार के मध्य में गुजर रहे बरसाती नाली में उतरकर डीएम स्वयं सफाई करने में जुट गए। हाथ में फावड़ा लेकर वे गंदगी हटाने लगे।
उधर, रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के डीएफओ व स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ भी नाले में पहुंचे और साफ- सफाई में जुट गए।
करीब एक घंटे से अधिक समय तक ये लोग नाले की सफाई करते रहे। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी व स्वच्छता अधिकारी को नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने और पांच दिन में पुन: सफाई का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा।
डीएम ने जलसंस्थान को सभी पाइपों को भूमिगत करने के निर्देश भी दिए। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम सदर मुक्ता मिश्रा सहित अन्य पालिका सभासद ने भी सफाई की।