Main Slideराष्ट्रीय

42 साल पुरानी रेल परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर किया हमला

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली सरकारों के खिलाफ हमला बोलते हुए मंगलवार को एक रेल परियोजना का हवाला दिया, जिसमें 42 साल देरी की गई। पिछली सरकारों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, “मैं हर महीने सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा करता हूं। एक विशेष परियोजना मेरे नोटिस में आई थी। यह 42 साल पुरानी एक परियोजना थी, जिसमें 70-72 किलोमीटर की रेल लाइनें बिछाई जानी थीं, लेकिन यह परियोजना पिछले 42 सालों से पूरी नहीं हुई है।”

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi addresses the Nation on the occasion of 71st Independence Day from the ramparts of Red Fort, in Delhi on August 15, 2017. (Photo: IANS)

मोदी ने देश के 71वें स्वतंत्रता के अवसर पर अपने भाषण में कहा, “जब कोई देश नौ महीनों के भीतर मंगल तक पहुंचने में सक्षम है, तो यह कैसे संभव है कि वह 42 साल में 70-72 किलोमीटर रेलवे लाइन नहीं बिछवा पाए।”

मोदी ने आगे कहा, “यह गरीबों के दिमाग में संदेह पैदा करता है। हमने इन सभी चीजों का ध्यान रखा है। हम प्रौद्योगिकी के माध्यम से बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं, चाहे भू-तकनीक या अंतरिक्ष-प्रौद्योगिकी हो, हमने इन सभी तकनीकों को जोड़कर परिवर्तन लाने की कोशिश की है।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की गति बढ़ रही है।

मोदी ने कहा, “यह पैसे के व्यय का मामला नहीं है। जब कोई काम बंद हो जाता है, तो गरीब परिवार ही सबसे ज्यादा पीड़ित होता है।”

उन्होंने कहा, “हम नौ महीनों के भीतर मंगल ग्रह तक पहुंच सकते हैं, हम यह उपलबिध पाने में सक्षम हैं।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close