प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 1,767 दुर्घटना बीमा दावों का हुआ भुगतान
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत रूपे कार्डधारकों के 1,767 दुर्घटना बीमा दावों का निपटारा कर दिया गया है।
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पीएमजेडीवाई के तहत 2,514 दुर्घटना बीमा दावे आयें। इस योजना के तहत एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया गया है।
योजना अगस्त 2014 में शुरू की गयी। कुल दावों में 1,767 के मामले में इस साल चार अगस्त तक भुगतान कर दिये गये। वहीं 144 को लेकर प्रक््िरुया जारी है जबकि 544 दावों को खारिज कर दिया गया।
प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) खाताधारक को 30,000 रुपये का जीवन बीमा की मुहैया कराता है। इस श्रेणी के तहत 4 अगस्त तक 4,165 दावों का भुगतान कर दिया गया है। डेटा कते अनुसार 577 दावे रिजेक्ट कर दिये गये हैं और 10 अभी प्रोसेस में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तीय समावेशी योजना (फाइनेंसियल इंक्लूजन स्कीम) की घोषणा 15 अगस्त 2014 को की थी।
प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) 28 अगस्त को देशभर में लॉन्च की थी। इस स्कीम के तहत कुल 29.48 करोड़ खाताधारक हैं, जिनमें से 22.7 करोड़ को रूपे कार्ड जारी कर दिया गया है।