Main Slideखेल

जानिए किस वजह से रोनाल्डो पर लगा पांच मैच का बैन और 4,500 डॉलर का जुर्माना

मैड्रिड। रियल मैड्रिड के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर रेफरी को धक्का देने के कारण पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है।

पुर्तगाल के इस स्टार को बार्सिलोना के खिलाफ स्पेनिश सुपर कप के दौरान रेफरी को धक्का देने के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया है।

बता दें अगर यह बैन जारी रहा तो रोनाल्डो सुपरकोपा के सेकंड लेग से बाहर रहेंगे। साथ ही इस बैन का असर ला लिगा मुकाबले पर भी दिखेगा।

रोनाल्डो पर 4,500 डॉलर का जुर्माना भी लगा है। साथ ही उनके पास प्रतिबंध पर अपील करने के लिए 10 दिन का समय है।

रोनाल्डो, मैच, पुर्तगाल, बार्सिलोना,स्पेनिश सुपर कप, रेफरीउन पर रेफरी रिकार्डो डि बुर्गोस बेनगोएतजिया को धक्का देने के लिए पांच मैच का प्रतिबंध लगा है, जबकि दूसरा पीला कार्ड दिखाए जाने से वह अगले मैच के लिए स्वत: ही प्रतिबंधित हो गए थे।

उन्हें पहला येलो कार्ड शर्ट निकालकर जश्न मनाने के लिए दिखाया गया और फिर दो मिनट बाद उनके करियर का 10वां रेड कार्ड दिखाया गया है।

इस हाई वोल्टेज मुकाबले में रोनाल्डो के क्लब ने मेसी के क्लब को 3-1 से मात दी थी।

मैच में रेफरी के साथ किए गए इस व्यवहार के बाद रोनाल्डो को मैदान से वापस भेज दिया गया, इसके साथ उन्हें स्वयं के गोल करने के बाद अपनी शर्ट उतारने के बाद जश्न मनाने के लिए भी बुक किया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close