Main Slideराष्ट्रीय
आरएसएस के प्रमुख को केरल में ध्वजारोहण करने से रोका गया
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करने से रोक दिया गया।
केरल के पलक्कड़ में एक स्कूल में जिला प्रशासन ने उन्हें ध्वजा रोहण करने से रोक दिया। कलेक्टर ने स्कूल को एक मेमो जारी कर कहा कि कोई नेता सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल में भारतीय ध्वज नहीं फहरा सकता है।
कलेक्टर का कहना है कि ध्वजा रोहण करने का हक सिर्फ शिक्षक या निर्वाचित प्रतिनिधि का है। हालंकि, बीजेपी ने कलेक्टर के इस आदेश को गैर-जरूरी बताया और आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि भागवत झंडा फहराएंगे।
साथ ही बीजेपी औऱ आरएसएस का कहना है कि झंडा कोड के मुताबिक स्वत्रंता दिवस पर स्कूल में कोई भी ध्वजारोहण कर सकता है।