लालकिले से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे चौथी बार देश को संबोधित
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह लालकिले की प्राचीर से चौथी बार देश को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन में वैसे तो मुख्य जोर न्यू इंडिया पर रहेगा
सूत्रों के मुताबिक पीएम के ऐतिहासिक संबोधन का मुख्य फोकस न्यू इंडिया के साथ सरकार के जरिए किए गए तीन वर्ष के अहम कार्यों का उल्लेख रहेगा।
नया भारत का सपना देते हुए पीएम मोदी ने वर्ष 2022 तक देश से भ्रष्टाचार, गरीबी, भूखमरी, आतंकवाद और गंदगी को खत्म करने का प्रण लिया है। इसके लिए वे देश के सामान्य नागरिकों से भी भागीदार बनने का आह्वान करेंगे।
अपने संबोधन में सर्जिकल स्ट्राईक की चर्चा कर पीएम मोदी सेना के मनोबल को उंचा दिखाने का प्रयास करेंगे। तो वहीं देश की अर्थव्यवस्था की सुनहरी तस्वीर बयां करने के लिए जीएसटी और नोटबंदी के कदम का जनता को लाभ बताएंगे।
एक जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद देश पहला स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। भाजपा और खुद पीएम ने जीएसटी को आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म बताया था। ऐसे में उम्मीद है कि 15 अगस्त को अपने संबोधन में पीएम मोदी देश की जनता और खासकर व्यापारियों को जीएसटी को लेकर कोई संदेश दे सकते हैं।
इस बार के भाषण में पीएम मोदी आधार कार्ड आधारित योजनाओं के बारे में भी बोल सकते हैं। चूंकि जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आधार को आवश्यक करने का प्लान है। इसके अलावा दूसरी जरूरी चीजों के लिए भी आधार कार्ड आवश्यक होगा। पीएम मोदी आधार की पहुंच और इसके फायदे भी गिना सकते हैं।
चीन को दे सकते हैं संदेश
भारत और चीन के बीच चल रहे डोकलाम विवाद पर लगातार विपक्ष और आम लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी भी अपने भाषण में भारत वासियों को आश्वस्त कर सकते हैं, कि चीन के साथ सभी मामलों को सुलझा लिया जाएगा।