गोरखपुर : अमित शाह ने दिया बेतुका बयान, कहा- ये देश का कोई पहला हादसा नहीं
बैंगलुरु। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाने से बच्चों की मौत पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जो बयान दिया वह बहुत घटिया व गैरजिम्मेदाराना है शाह के इस बयान की खूब निंदा हो रही है। उन्होंने कहा कि ये देश का कोई पहला हादसा नहीं है। इतने बड़े देश में बहुत सारे हादसे हुए और ये कोई पहली बार नहीं हुआ।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के आरोप पर कहा कि उनका काम बस इस्तीफा मांगना है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की तरह बिना जांच किसी पर गलती नहीं थोपते। जांच हो रही है। जांच का नतीजा आने पर हम उसे सार्वजनिक करेंगे। कर्नाटक दौरे पर पहुंचे शाह ने ये सारी बातें कही।
शाह ने यूपी में जन्माष्टमी मनाने के सवाल पर कहा, कि ‘जन्माष्टमी अपनी जगह है, जैसे पूरे देश में होगी, वैसे यूपी में लोगों को व्यक्तिगत मान्यताओं के आधार पर होगी, यह कोई सरकारी त्योहार नहीं है।
बोले अमित शाह पीएम ने दुख व्यक्त किया है
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, कि देखिए बच्चो की मौत हुई इै इसका दुख है। लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी अपनी जगह है और 15 अगस्त अपनी जगह। यह मनाया जाएगा। ये कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है।’ इतने बड़े हादसे पर पीएम मोदी के ट्वीट ना करने पर अमित शाह ने कहा, कि जहां तक ट्वीट का सवाल है पीएम ने दुख व्यक्त किया है। ट्वीट सिर्फ एक माध्यम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हादसे बहुत दुखी हैं।