तकनीकी

15 अगस्त से ऑफलाइन मिलेगा Nokia 5, जानें कीमत

नई दिल्ली। लगभग एक महिने  के लिए प्री-आर्डर बुकिंग पर उपलब्ध रहने के बाद नोकिया 5 बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री अब भारत में शुरू हो जाएगी।

नौकिया 5 अब एक्सक्लूसिव तौर पर ऑफलाइन रिटेल स्टोर में मिलेगा। नोकिया 5 कल यानी 15 अगस्त से दुकानों पर भी उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 15 अगस्त से देश के 10 से अधिक शहरों में चुनिंदा स्टोर्स से शुरू होगी।

15 अगस्त,नोकिया 5, गोरिल्ला ग्लास, ऑफलइनचलिए जानते है  Nokia 5 की खासीयत-

Nokia 5 में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो फोन  में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।

फोन में 3000mAh की बैटरी, यूएसबी सी टाइप पोर्ट, एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट, डुअल सिम, 4जी 4G VoLTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ है। नोकिया 5 टेंपर्ड ब्लू, सिल्वर, मैट ब्लैक और कॉपर कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन की कीमत 12,899 रुपये है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close