अन्तर्राष्ट्रीयखेल

World athletics : मारिया ने जीता ऊंची कूद का सोना 

लंदन| डोपिंग मामलों के कारण तटस्थ झंडे के तहत हिस्सा लेने को मजबूर रूस की ट्रैंक एंड फील्ड एथलीट मारिया लासित्स्केने ने यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मारिया ने इस स्वर्णिम जीत के साथ 2015 विश्व चैम्पियनशिप में इसी स्पर्धा में जीता अपना खिताब बरकरार रखा।

मारिया ने शनिवार रात को आयोजित इस स्पर्धा में 2.03 मीटर की कूद लगाते हुए अपना विश्व चैम्पियन का खिताब बचाया। अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा कि 1.99 मीटर पर दो बार असफल प्रयासों के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार किया।

अपने बयान में मारिया ने कहा, “इस सीजन में स्वर्ण पदक मेरा मुख्य लक्ष्य था। हालांकि, मैं अचानक में अपने प्रदर्शन के स्तर में और भी सुधार करना चाहती थी। मेरे लिए यह चैम्पियनशिप अविश्वसनीय रही। मैंने स्वयं को भावुक नहीं होने दिया।”

इसके अलावा, यूक्रेन की यूलिया लेवचेंको ने 2.01 मीटर की कूद लगाते हुए रजत और पोलैंड की कामिला लिकविंको ने 1.99 मीटर की कूद लगाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

लेवचेंको ने कहा कि 2.01 मीटर उनका सबसे शानदार प्रयास नहीं था, लेकिन इतनी ऊंची कूद मारने के दौरान वह गलती भी नहीं चाहती थी। इस कारम उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

इस चैम्पियनशिप का विश्व रिकॉर्ड बुल्गारिया की स्टेफ्का कोस्ताडिनोवा के पास है। उन्होंने 30 अगस्त, 1987 में 2.09 मीटर की कूद लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही चैम्पियनशिप का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close