अन्तर्राष्ट्रीय
मिस्र रेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या 41 हुई
काहिरा| मिस्र के तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया में दो यात्री रेलगाड़ियों के बीच हुई टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मुजाहिद ने शनिवार को राज्य के अल-अहराम अखबार को बताया कि शुक्रवार को हुए हादसे में कम से कम 132 लोग घायल हुए थे, जिसमें 12 की स्थिति गंभीर है।
हालांकि राज्य के टीवी चैनल ने बताया कि रेल हादसे में 49 लोगों की मौत हुई है। यह हादसा तब हुआ, जब यात्री रेलगाड़ी काहिरा से अलेक्जेंड्रिया जा रही थी, जो खुर्शीद स्टेशन के पास खड़ी एक रेलगाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी।
परिवहन मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त रेलगाड़ी को पटरी से हटाने के बाद शनिवार को फिर से रेलवे यातायात शुरू कर दिया गया।