बीआरडी कॉलेज में 63 बच्चों की मौत के बाद अब पंहुचा ऑक्सीजन सिलेंडर, सीएम ने मांगी रिपोर्ट
गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में पिछले छह दिनों में 63 बच्चों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में नवजात बच्चे भी शामिल हैं। आज सुबह भी एक बच्चे की मौत हो गई। ये बच्चा इंसेफेलाइटिस से पीड़ित था। यूपी सरकार ने इस मामले में मेजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
बाल चिकित्सा केंद्र में बच्चों की मौतों के लिए इंफेक्शन और ऑक्सीजन की सप्लाई में दिक्कत को जिम्मेदार ठहराया गया है, लेकिन अस्पताल और जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी को मौत का कारण मानने से इनकार किया है। सीएम ने अपने दो मंत्रियों को भेज मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि इतनी लापरवाही करने के बाद आज जाकर यहां एक ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा है। शासन व प्रशासन ने सरकारी आंकड़ों में केवल सात नवजातों की मौत बताईं, लेकिन आकड़ें इससे कहीं ज्यादा हैं।
9 तारीख की आधी रात से लेकर 10 तारीख की आधी रात को 23 मौतें हुईं जिनमें से 14 मौतें नियो नेटल वॉर्ड यानी (नवजात शिशुओं को रखने के वार्ड) में हुई। यह भी हैरतअंगेज है कि 10 अगस्त की रात को ऑक्सीजन की सप्लाई खतरनाक रूप से कम हो गई।
यहां पर कुछ लापरवाह जिम्मेदारों ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है। यहां के निवासियों का कहना है कि जब ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं है तो फिर अब आज इन्हें क्यों लाया जा रहा है। आज डीसीएम में सिलेंडर भरकर लाये जा रहे हैं। इस मामले में जिम्मेदार मुंह बंद करके बैठे हुए हैं। उनका सरकार के इशारों पर रटा रटाया बयान मीडिया को दिया जा रहा है।
ऑक्सीजन खत्म होने से अबतक 30 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो मंत्रियों को मामले की जांच के लिए गोरखपुर भेजा है।