यूपी में मदरसों की हकीकत जानने को 15 अगस्त को होगी वीडियोग्राफी
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी मदरसों में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश जारी किया है।
ऐसा पहली बार होने जा रहा है। सरकार राष्ट्रीय पर्व को लेकर मदरसों की हकीकत का पता लगाने के लिए ये कदम उठा रही है।
वहीं, यूपी मदरसा बोर्ड ने इस आदेश का विरोध किया है। मदरसा संगठनों का कहना है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें सहक की नजरों से देखा जा रहा है।
इस संबंथ में मदरसा परिषद बोर्ड की ओर से 3 अगस्त को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एक पत्र भेजा गया है।
आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया गोरखपुर शाखा के जनरल सेक्रेट्ररी हाफिज नजरे आलम कादरी ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 8 बजे झंडारोहण और राष्ट्रगान होगा। सुबह 8:10 मिनट पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।