हरिद्वार में बादल फटने से मची तबाही, लाखों का नुकसान
हरिद्वार। हरिद्वार में भारी बारिश के कारण लोगों का हुआ बुरा हाल। शहर में चारों और पानी ने तबाही मचा दी। वैज्ञानिकों की माने तो पिछले सात सालों बाद इतनी तेज बारिश हुई हैं। साथ ही इस तेज बारिश को बादल फटने से जोड़ा जा रहा है।
बता दें बृहस्पतिवार की सुबह बारिश से ऐसी तबाही मची की शहर से देहात तक लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
घरों में पानी भरने के कारण लोगों का लाखों रुपये का समान खराब हो गया। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में कई जगहों पर सड़कें बह गई।
शहर में पानी भरने से दिनभर ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतरी रही और लोग जाम में फंसे रहे।
सिडकुल, बहादराबाद, श्यामपुर और पथरी औऱ अन्य क्षेत्र के गांव में भी बारिश से भारी नुकसान पहुंचा। सुबह करीब पांच बजे हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हो गई थी।
करीब तीन घंटे तक हल्की बारिश ही होती रही, लेकिन आठ बजे से मूसलाधार बारिश होने लगी। थोड़ी देर में ही पूरा शहर लबालब हो गया। शहर के भगत सिंह चौक पर पांच से छह फीट तक पानी भर गया।
बता दें कि जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, मेयर मनोज गर्ग, मुख्य नगर अधिकारी अशोक पांडेय, एसडीएम मनीष कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जयभारत सिंह और एसपी सिटी ममता बोरा प्रभावित क्षेत्रों का दौर कर राहत कार्यों का जायजा लिया।
देर शाम तक भी शहर की यातायात व्यवस्था सामान्य नहीं हुई थी।