उत्तराखंड में कृमिनाशक दवा खाने से बिगड़ी 23 बच्चों की तबीयत
देहरादून। कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर गुरुवार को कृमिनाशक दवा खिलाने से उत्तरकाशी में 23 बच्चों की बिगड़ी हालत। बच्चों को दवा खिलाते ही बच्चों को पेट दर्द, जी मिचलाना ,चक्कर उल्टी जैसी दिक्कतें होने लगी।
बच्चों की हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरहाल बच्चों की तबीयत ठीक होते ही बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
बता दें कि कृमि मुक्ति दिवस पर प्रदेशभर में बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई थी। इसमें आंगनबाड़ी, सरकारी औऱ गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चे शामिल थे।
साथ ही जो बच्चे छूट गए हैं उन्हें 17 अगस्त यानी मॉपअप डे पर दवा खिलाई जाएगी।
वहीं स्वास्थ महानिदेशक डॉ. डीएस रावत का कहना है कि एल्बेंडाजोल एक सुरक्षित दवा है। पेट में अधिक कीड़े होने की स्थिति में बच्चे को हल्का चक्कर आना या उल्टी हो सकती है।
लेकिन, कुछ ही वक्त में बच्चा सामान्य अवस्था में आ जाता है। कई बार बच्चे अन्य की देखादेखी भी खुद को वही समस्या बताने लगते हैं।
साथ ही सीएचसी पुरोला के चिकित्सक डॉ. एएस भंडारी के कहना है कि कृमि मारने की दवाई एल्बेंडाजोल से कई बार पेट में गैस बनने से उल्टी आदि की शिकायत होती है।