शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 267 अंक नीचे
मुंबई| देश के शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 266.51 अंकों की गिरावट के साथ 31,531.33 पर और निफ्टी 87.80 अंकों की गिरावट के साथ 9,820.25 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 47.11 अंकों की गिरावट के साथ 31,750.73 पर खुला और 266.51 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 31,531.33 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,756.27 के ऊपरी स्तर और 31,422.80 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (1.35 फीसदी), विप्रो (0.44 फीसदी), टीसीएस (0.37 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (0.30 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (8.60 फीसदी), डॉ. रेड्डी (4.77 फीसदी), सन फार्मा (3.08 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (2.66 फीसदी) और सिप्ला (2.47 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 400.82 अंकों की गिरावट के साथ 14,755.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 452.86 अंकों की गिरावट के साथ 15,181.64 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.2 अंकों की गिरावट के साथ 9,872.85 पर खुला और 87.80 अंकों या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 9,820.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,892.65 के ऊपरी और 9,776.20 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 2 सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.63 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.13 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- रियल्टी (5.12 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (3.15 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (2.84 फीसदी), औद्योगिक (2.82 फीसदी) और वाहन (2.79 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 360 शेयरों में तेजी और 2,214 में गिरावट रही, जबकि 109 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।