देहरादून। कहते है मन के हारे हार है और मन के जीते जीत। इस कहावत को सच कर दिखाया है उत्तराखंड की पुलिस में तैनात मुकेश रावत ने। वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2017 में उत्तराखंड पुलिस के मुकेश रावत ने पांच हजार मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है।
पांच हजार मी. दौड़ में मुकेश रावत ने दूसरा स्थान हासिल किया है। हालांकि वह पिछला प्रदर्शन दोहराने में सफल नहीं हुए। गेम्स में शिरकत करने से पहले मुकेश रावत पीलिया से पीड़ित थे।
इसके बावजूद उन्होंने इस गेम में जैसा प्रदर्शन दिया है वह काबिले-ए-तारीफ है। गेम्स से कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रैक्टिस शुरू की थी।
पूरी तरह फिट न होने के बावजूद मुकेश ने रजत पदक जीतने में सफलता हासिल की। इससे पहले भी 2015 में वर्जीनिया अमेरिका में हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में मुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1500, 5000 व 10000 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।
मसूरी निवासी मुकेश रावत को उत्तराखंड पुलिस में इसी साल हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति मिली है। वर्तमान में वह महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के सेंटर फॉर एक्सीलेंस में कोच अनूप बिष्ट की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं।