तकनीकी

जानिए क्या है इस ऐप में जिसे 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने किया डाउनलोड

रियाद। सऊदी अरब की मोबाइल एप्लीकेशन ‘सराहा’ ने बाजार में आते ही एक नया मुकाम हासलि किया है। इस एप्लीकेशन को अबतक 30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

ऐप, सराहा, मोबाइल ऐप्लीकेशन, सऊदी अरबजानिए क्या है इस ऐप में-

इस ऐप की खास बात ये है कि इससे मैसेज किसी को भी मैसेज भेजने पर पहचान नहीं उजागर होती। साथ ही इस ऐप के ज़रिए आए हुए मैसेज का रिप्लाई भी नहीं दिया जा सकता है।

यही इस ऐप के हिट होने की सबसे बड़ी वजह है। इस ऐप को चलाने के लिए बस अपने प्रोफाइल लिंक से जोड़ना होता है।

वहीं ऐप के फाउंडर जेन अल-अबीदीन तौफीक से जब पूछा गया कि क्या इस ऐप के ज़रिए यौन, शोषण, क्राइम को बढ़ावा नहीं मिलेगा? जिसपर उन्होंने कहा ‘ऐप में हमने ब्लॉक करने और फिल्टर करने की भी सुविधा दी है।’

वहीं जब उनसे ऐप को बनाने की वजह पुछी गई तो उन्होंने कहा  ‘इसके जरिए अब किसी से भी वो सब कह सकते हैं जिसे सामने कहने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं।’

बता दें कि तीन कर्मचारी द्वारा संचालित ये ऐप एक महीने पहले ही लॉन्च हो चुका है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close