मनोरंजन

अक्षय की टॉयलेट पर भी सेंसर बोर्ड की नजर, लगाए 8 कट

नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान जैसे स्वच्छ मिशन पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा सेंसर बोर्ड को रास न आई।

इसकी वजह से बोर्ड ने फिल्म पर 8 वर्बल कट लगा दिए है, इससे पता चलता है कि अगर आप स्वच्छ भारत अभियान जैसे विषय पर भी फिल्म बना रहे हैं तो भी सेंसर बिना कट के उसे पेश नहीं कर सकती फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 8 कट के साथ यू/ए सर्टिफिकेट दिया है।

टॉयलेट, वर्बल कट, सेंसर बोर्ड, अक्षय कुमार,खबरों के मुताबिक एक सीन में अक्षय अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी से कहते हैं- तुमने मुझे तीन बार जगाया है। मैं कोई सांड हूं क्या।

वहीं दूसरे सीन में एक किरदार कहता है कि वो अपने कानों पर जनेऊ (जिसे ब्राह्मण धारण करते हैं) रखकर शौच के लिए जाता है। हमें इस तरह (जनेऊ) की पवित्र चीज को ऐसे पैमाने से जोड़ने का कोई कारण नजर नहीं आया।

इन सींस के अलावा फिल्म से हरामी शब्द को हटाने के लिए कहा गया है। इस फिल्म को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है। यह 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

जहां एक तरफ अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पुरे देश में २४ टॉयलेट के निर्माण सहित लोगों को खुले में शौच न करने की सलाह दे रहे है, तो वहीँ सेंसर बोर्ड की बेरुखी फिल्म की पब्लिसिटी को धकेलने में लगी है।

अपनी फिल्म के सिलसिले में अक्षय कुमार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से योगी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि ‘योगी आदित्यनाथ की क्लीनलीनेस ड्राइव का हिस्सा बनकर आज मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close