राहुल गांधी हैं लापता, अमेठी में कोई गुमनाम लगा रहा पोस्टर
अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी के दिन शायद अच्छे नहीं चल रहे हैं। हाल ही में गुजरात में हुए जानलेवा हमले के बाद अब उनके संसदीय क्षेत्र में लगे पोस्टरों ने इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
बता दें कि अमेठी नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है। उनके लापता होने के पोस्टर चस्पा किये गये हैं, और उनको खोज कर लाने वाले को उचित इनाम भी देने की बात कही गयी है। कांग्रेस ने इसे साजिश करार देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
अमेठी में करीब सात महीनों से राहुल के न जाने पर जगह-जगह चिपकाये गये पोस्टर में लिखा है, कि राहुल गांधी लापता हैं, जिसके कारण क्षेत्र का विकास ठप है। उनके व्यवहार से आम जनता ठगा तथा अपमानित महसूस कर रही है।
अमेठी में इनकी जानकारी देने वालों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा। राहुल की गुमशुदगी वाले जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें न तो निवेदक में किसी का नाम है, और न ही कोई नंबर दिया गया है। अमेठी की हर गली की दीवारों के साथ ही सरकारी कार्यालयों व कांग्रेस कार्यालय की दीवार पर राहुल लापता के होने वाले पोस्टर चस्पा किए गए हैं।
वहीँ कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने राहुल के बारे में ऐसे पोस्टर चस्पा कराये जाने को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साजिश करार देते हुए कहा, कि पूर्व में भी ऐसी हरकतें होती रही हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।