Main Slide
गुजरात RS चुनाव : कांग्रेस,भाजपा का विरोध, चुनाव आयोग में बैठक जारी
गांधीनगर| गुजरात में मंगलवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना रोक दी गई है। कांग्रेस ने अपने दो विधायकों द्वारा विरोधी गुट के प्रत्याशी को मत देने और अपने मतपत्र प्रदर्शित करने को लेकर उनके वोट अवैध करार दिए जाने की मांग करते हुए मतगणना रोकने की मांग उठाई।
कांग्रेस के दो बागी विधायकों -राघवजी पटेल और भोलाभाई पटेल- ने मतदान के बाद अपने मतपत्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निर्वाचन एजेंट और साथी विधायक को दिखाया, जिसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चुनौती दी है।
मतदान के बाद कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल और अर्जुन मोढवडिया और कांग्रेस तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों ने मतदान का वीडियो देखा। घटना की एक रिपोर्ट दिल्ली में निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है। आयोग ने हालांकि अब तक कोई फैसला नहीं दिया है।