नवाज शरीफ को निशाना बना किया विस्फोट, 2 मरे 35 घायल
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जाने वाले मार्ग पर सोमवार की रात जबरदस्त विस्फोट हुआ। लाहौर में जनसभा के लिए रवाना हुए नवाज के मार्ग पर ये घटना एक ट्रक के अंदर रखे विस्फोटक के कारण हुई। इस विस्फोट में अब तक दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 के करीब लोग जख्मी है।
अधिकारियों का कहना है कि इस ब्लास्ट के जरिए नवाज को निशाना बनाया गया था क्योंकि जिस रास्ते से नवाज शरीफ गुजरने वाले थे, उसी सड़क पर ये हादसा हुआ।
आपको बता दें कि 28 जुलाई को पनामा पेपर्स के बाद नवाज शरीफ पहली बार अपने शहर लौटने वाले थे। खबरों के मुताबिक ब्लास्ट बुंद एरिया से गुजर रहे एक ट्रक में हुआ।साथ ही पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में बीते कुछ महींने में कई ब्लास्ट हो चुके हैं।
वहीं पुलिस का कहना है कि ट्रक में फल लदे थे और जैसे ही वह हाईटेंशन बिजली तार से संपर्क में आया, उसमें ब्लास्ट हो गया। आशंका है कि ट्रक में विस्फोटक था।