मलबा की वजह से बदरीनाथ हाईवे बंद, फंसे 250 तीर्थयात्री
जोशीमठ। बदरीनाथ हाईवे तीसरे दिन यानी मंगलवार को भी नहीं खुल पाया है। बता दें रविवार देर शाम को हाईवे बंद हो गय था। लामबगड़ जगह पर मलबा आने की वजह से हाईवे चालू नहीं हो पा रहे है।
खबरों के मुताबिक बदरीनाथ धाम में करीब 250 यात्री फंसे हुए हैं। सभी सुरक्षित हैं और सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्र में लगातार हाईवे से मलबा हटाने में काफी दिक्कतें आ रही है।
अधिकारियों का कहना है कि लामबगड़ में मंगलवार दोपहर बाद तक हाईवे खुलने की संभावना है। करीब 250 तीर्थयात्रियों को सोमवार से पांडुकेश्वर, जोशीमठ और बदरीनाथ धाम में ही रोक दिया गया है। वहीं कुछ तीर्थयात्री सोमवार को पैदल बदरीनाथ धाम पहुंचे।
बीआरओ की टीम हाईवे खोलने के काम में जुटी है। रात को भी काम चल रहा है। उधर, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने का काम कर रही है।