राष्ट्रीय

गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी

गांधीनगर | गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मंगलवार को मतदान जारी है। इस चुनावी मुकाबले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के भाग्य का फैसला होगा।

पटेल राज्यसभा में अपने पांचवें कार्यकाल के लिए चुनाव मैदान में हैं। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है।

चुनाव में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 176 विधायक, मुकाबले में खड़े चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

182 सदस्यीय सदन में 122 विधायकों के साथ भाजपा के दो विधायक आसानी से मुकाबला जीत सकते हैं। वहीं, पटेल को तीसरी सीट जीतने के लिए 45 मत चाहिए। लेकिन उनकी पार्टी को वर्तमान में 44 विधायकों का समर्थन प्राप्त हैं।

कांग्रेस के 57 विधायक थे, लेकिन जुलाई में उनमें से छह के इस्तीफा देने के बाद पार्टी के पास अब 51 विधायक बचे हैं।

पटेल के समर्थक माने जा रहे 44 विधायकों को भाजपा द्वारा अपने खेमे में किए जाने से बचाने के लिए उन्हें बेंगलुरु में रखा गया था।

पटेल को राष्टÑवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दो और जनता दल (युनाइटेड) के एक उम्मीदवार से भी समर्थन मिलने की उम्मीद है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close