Amarnath Attack : हमले में लश्कर का हाथ, हो गया साबित
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने रविवार को कहा कि बीते महीने अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था। इस वारदात के सिलसिले में गिरफ्तार तीन लोगों ने इस बात का खुलासा किया है।
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर अहमद खान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीती 10 जुलाई को बाटेंगो क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की बस पर हमले को लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था। इस हमले में आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।
खान ने कहा, “आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्होंने सब कुछ बता दिया है। लश्कर (हमले में) शामिल था और आरोपियों की पहचान हो गई है।”
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों लोगों को ‘ओवर ग्राउंड वर्कर’ कहना सही नहीं होगा। इसके बजाए उन्हें ‘मिलिटेंट विदआउट वेपन’ कहना सही होगा।
खान ने कहा कि पहले नौ जुलाई को हमला करने की योजना थी। लेकिन, उस दिन कोई वाहन ऐसा नहीं था जो यात्रियों को लेकर अलग-थलग जा रहा हो।
उन्होंने कहा, “लश्कर से जुड़े पाकिस्तानी आतंकवादी इस्माइल ने दो अन्य पाकिस्तानी आतंकवादियों और लश्कर के एक स्थानीय आतंकवादी की मदद से इस हमले को अंजाम दिया।”
खान ने कहा कि इन सभी की मदद करने वालों की पहचान कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यात्रियों को ले जाने वाले वाहन के लिए कोडवर्ड ‘शौकत’ और सीआरपीएफ के वाहन के लिए ‘बिलाल’ कोडवर्ड का इस्तेमाल किया था।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि कुछ दिन पहले लश्कर के दो आतंकी मारे गए हैं। यात्रियों पर हमले के मामले में यह दोनों शामिल थे या नहीं, इसकी अभी जांच चल रही है।