उत्तर प्रदेश

UP में अघोषित Emergency : राज बब्बर

राज बब्बर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जेल का घेराव किया

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद राज बब्बर ने यहां गुरुवार को कहा कि आजकल प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी है।

खुली तानाशाही है और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा, “पूरा का पूरा प्रशासन प्रशासनिक अधिकारी के बजाय राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है। प्रदेश सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा कांग्रेसजनों के विरुद्ध की जा रही राजनीतिक विद्वेषपूर्ण बर्बर कार्रवाई एवं उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

राज बब्बर गुरुवार को जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पूजा चड्ढा सहित डासना जेल में बंद कांग्रेसजनों से मुलाकात के लिए आए थे। बब्बर ने प्रशासन से काफी जद्दोजहद करने के बाद कांग्रेसजनों से मुलाकात की। इसके बाद बब्बर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जेल का घेराव भी किया। बब्बर ने पूजा के घर जाकर उनकी आठ माह की बेटी एवं मां से मुलाकात की।

राज बब्बर के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय द्वारा जिलाधिकारी गाजियाबाद से मिलने के लिए पत्र द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद जिलाधिकारी बब्बर से मिलने से टालमटोल करती रहीं और बहाना बनाकर कार्यालय से बाहर चली गईं।

राज बब्बर ने कहा, “पूजा चड्ढा की आठ माह की बच्ची है, जिसे संवैधानिक रूप से मां से अलग नहीं किया जा सकता। पूजा को जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाने पर आईपीसी की 307 जैसी गंभीर धाराएं लगाकर जेल में बंद कर असंवैधानिक कृत्य किया गया है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close