तकनीकी
Whatsapp को टक्कर देगा Paytm,लॉन्च करेगा ये ऐप
नई दिल्ली। अब Paytm अपनी नई ऐप लॉन्च करने वाला है। कंपनी जल्द ही chat messenger लाने वाली है| इससे पेटीएम का 230 मिलियन से अधिक का यूजरबेस बिना किसी रुकावट के आसानी से कम्यूनिकेट कर पाएगा|
सूत्रों के मुताबिक कंपनी इसके जरिए बिजनेस से कंस्यूमर्स को कनेक्ट करने की योजना बना रही है| ये फीचर इस महीने के आखिरी तक लाने की तैयारी है।
दरअसल कंपनी का ये फैसला चीनी सोशल मीडिया और चैट एप WeChat से प्रेरित होकर लिया गया है| वीचैट इस समय चीन में पेटीएम और अलीबाबा को सीधी टक्कर दे रहा है| पेटीएम अपने यूजर्स के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बना रहा है।
इसमें यूजर्स सिर्फ पेमेंट ही नहीं कर पाएंगे बल्कि यह एक ई कॉमर्स प्लैटफार्म भी है| इसी के साथ इसमें डिजिटली सोने में निवेश से लेकर सेवाओं को बुक करने तक की सुविधा उपलब्ध है|