कर्नाटक के इस मंत्री के घर आयकर विभाग की छापेमारी
बेंगलुरू। आयकर विभाग ने कर्नाटक के विद्युत मंत्री डीके शिवकुमार के आवास और एक निजी रिसॉर्ट पर बुधवार को छापेमारी की है। इसी रिसॉर्ट में गुजरात से कांग्रेस के 44 विधायकों को ठहराया गया है
विद्युत मंत्री के साथ कांग्रेस के विधायक एन.रवि के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “मंत्री के घर और रिसॉर्ट पर छापेमारी की जा रही है। हमारी टीम तलाशी कर रही है। तलाशी चल रही है और इसलिए अभी हम इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकते। हम मीडिया को इन चीजों के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं है। हमारे अधिकारी इस बारे में जानकारी देंगे।”
वहीं ईगलेटन गोल्फ रिसॉर्ट के प्रतिनिधियों ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस के 44 विधायकों को अहमदाबाद से बेंगलुरू ले जाकर उन्हें बेंगलुरू से लगभग 30 किलोमीटर दूर बिडाडी के एक आलीशान रिसॉर्ट में ठहराया गया है।