बंगाल बाढ़ में मृतकों की संख्या 39, 105 ब्लॉकों में 27 लाख लोग प्रभावित
कोलकाता| बंगाल बाढ़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है, जिसमें से पांच मौतें पिछले 24 घंटों के दौरान हुई हैं। अधिकांश इलाकों में बाढ़ का पानी घटने के कारण स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।
अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि कुछ इलाकों में अभी भी एक फुट पानी भरा हुआ है।
राज्य सचिवालय नबन्ना में एक अधिकारी ने कहा, पिछले 24 घंटों के दौरान पांच और मौतें सामने आई हैं, और इसके साथ ही 21 जुलाई से अब तक मृतकों की संख्या 39 है।
अधिकारी ने मौतों के विवरण पेश करते हुए कहा कि 19 लोगों की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है, पांच दीवार गिरने से, तीन बिजली के संपर्क में आने से, पांच आकाशीय बिजली से और दो मौतें नौका पलटने के कारण हुई हैं। इसके अलावा पांच मौतें विषैले सांपों के काटने से हुईं।
अधिकारी ने कहा, लगभग सभी इलाकों में पानी घट गया है। लेकिन अभी भी कुछ स्थानों पर एक फुट पानी भरा हुआ है।
भारी मॉनसूनी बारिश और दामोदर घाटी निगम के बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण 14 जिलों के 105 ब्लॉकों में 27 लाख लोग प्रभावित हैं।