मां को चाइनीज और मोदी विरोधी बताने पर भडक़ीं ज्वाला, दिया करारा जवाब
नई दिल्ली। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा इस बार फिर अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल एक यूजर ने शनिवार को ज्वाला का मजाक बनाने के लिए उनकी मां पर निशाना साधा।
दरअसल यूजर ने ट्वीट किया, ‘क्या आपकी मां चीन से है, इसलिए आप हमेशा मोदी का विरोध करती हैं। इस बात से ज्वाला काफी नाराज हो गईं और उस यूजर से भिड़ पड़ीं। आखिर में ट्रोल करने वाले यूजर को अपना एकांउट ही डिलीट करना पड़ गया।
बता दें कि ज्वाला की मां येलन गुट्टा चीन की हैं, जिनकी शादी तेलगांना के क्रांति गुट्टा से हुई थी। वैसे ज्वाला मौजूदा मोदी सरकार को लेकर हमेशा सवाल जवाब करती रहती हैं। इसी को लेकर यूजर ने ज्वाला से पूछा था, क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी मां चाइनीज हैं तो आप हर बार मोदी का विरोध करेंगी?
इस पर ज्वाला ने जवाब दिया कि बोलने से पहले दो बार सोचो। ज्वाला के इस जवाब के बाद भी यूजर नहीं रुका। उसने लिखा कि मैं आपको आहत नहीं करना चाहता लेकिन मैंने कन्फर्म करने के लिए ट्वीट किया। वह हर समय मोदी का विरोध करती हैं जबकि मोदी देश के विकास के लिए बिना थके काम कर रहे हैं।
जिसके बाद ज्वाला ने जवाब दिया, “जब आप मेरे माता-पिता को बातचीत में शामिल कर लेते हैं..आपको उम्मीद करनी चाहिए कि आप मेरी साइड नहीं देखते! माइंड इट।”