उत्तराखंड

उत्तराखंड में चारधाम मार्ग बंद, अगले 72 घंटों में तेज बारिश

देहरादून, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, लैंडस्लाइड, केदारनाथ, मलबा, उत्तरकाशीदेहरादून। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों में सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश की चेतावनी दोहराते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पूरे प्रदेश में भी तेज बारिश हो सकती है।

साथ ही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे बंद हो गए हैं। केदारनाथ हाईवे बार बार मलबा आने से बंद हो रहा है। ऐसे में पहाड़ का सफर जोखिमभरा हो गया है।

उधर पहाड़ी टूटने के वजह से बद्रीनाथ हाईवे ब्यासी और कौड़ियाल के बीच बंद हो गया है। तड़के तीन
बजे से रास्ता बंद है। मलबा हटाने में अभी समय लग सकता है। लोनिवि की टीमें सड़क खोलने के लिए जुटी हुई है।

गौचर के बीच शिवानंदी में भी लैंडस्लाइड का खतरा बरकरार है। यहां भी रुक-रुककर वाहनों को गुजारा जा रहा है। ऊपर से मलबा गिर रहा है। सोमवार की सुबह से यहां कई बार वाहनों को रोका गया है। रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में भी बीती रात से बारिश का सिलसिला जारी है।

केदारनाथ हाईवे खाट और डोलिया देवी मंदिर के पास बार-बार बंद हो रहा है। यहां लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ रही है।

साथ ही उत्तरकाशी और टिहरी जिले में भी रात से बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण जगह-जगह मलबा आया है। इससे गंगोत्री हाईवे तीन जगहों पर बंद हो गया है।

वहीं यमुनोत्री हाईवे बाड़िया के पास मलबा आने से अवरूद्ध हो गया है। इसके अलावा 25 से ज्यादा संपर्क मार्ग भी बारिश के कारण पड़े है। इससे चारधाम यात्रियों और स्थानीय लोगों को मुसीबत झेलनी पड़
रही है।

बता दें कि देहरादून मौसम केंद्र की ओर से अगले 72 घंटे के लिए चेतावनी जारी की गई है। सोमवार से बुधवार के बीच देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कई जगह पर भारी बारिश होगी।। इससे यहां लैंडस्लाइड या रास्ते बंद होने जैसे हालात पैदा हो सकते है।

 

 

 

 

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close