MOTOR SPORTS: पहले राउंड के साथ आज MRF चैम्पियनशिप का आगाज़
नई दिल्ली। कोयम्बटूर में आज से ‘एमआरएफ इंडियन रैली चैम्पियनशिप’ (आईएनआरसी)-2017 का पहला राउंड शुरू हो रहा है। एमआरएफ रैली ऑफ कोयम्बटूर नाम से मशहूर इस चैम्पियनशिप के पहले राउंड में कुल 32 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी।
आरआरपीएम के निदेशक अरिंदम घोष ने कहा, ”आएनआरसी का 2017 संस्करण हमारे लिए एक बड़ा सीजन है। पहली बार हम इसके एक राउंड का आयोजन अरुणाचल प्रदेश में कर रहे हैं और हमें अरुणाचल पर्यटन विभाग का समर्थन प्राप्त हुआ है।”
यहां दो बार के एशिया पैसीफिक रैली चैम्पियन गौरव गिल (टीम महींद्रा एडवेंचर), मौजूदा चैम्पियन एआरके मोटरस्पोर्ट्स के कादुर, दो बार के आईएनआरसी चैम्पियन अमित्राजीत घोष (टीम महींद्रा एडवेंचर) और एआर रेसिंग टीम के चालक अजुर्न राव एकबार फिर प्रमुख कम्पेटिटर के रूप में शामिल होंगे।
रैली में चालक कोयम्बटूर के बाहरी इलाके केथानूर के ईद-गिर्द 200 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इनमें से 71.4 किलोमीटर की दूरी चालकों को कच्ची सड़क पर तय करनी होगी, जिसमें 5 स्पेशल स्टेज होंगे।
इस साल आएनआरसी के तहत कुल 7 राउंड के टूनार्मेंट होंगे। सभी अलग-अलग स्थानों और भौगोलिक परिस्थितियों में आयोजित होंगे।