Main Slideराष्ट्रीय

रेल अधिकारियों से पूछताछ करेगी सीबीआई

नई दिल्ली| तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद द्वारा आईआरसीटीसी के दो होटलों को निजी कंपनी को सौंपने में हुई कथित अनियमितता की जांच कर रही सीबीआई जल्द ही रेलवे के कुछ अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है।

CBI Headquarters. (File Photo: IANS)

जांच एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, सुजाता होटल्स को प्रदान की गई बोली से संबंधित दस्तावेजों और फाइलों को जुटा लिया गया है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने के अनुरोध के साथ शनिवार को कहा कि एजेंसी जल्द ही रेलवे के कुछ अधिकारियों से पूछताछ करेगी।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी पुष्टि की है कि सीबीआई ने होटलों की बोलियों से संबंधित दस्तावेज उनसे ले लिए हैं।

सीबीआई अधिकारी ने यह भी कहा कि बोलियों से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है और उसके बाद लालू प्रसाद व उनके परिवार से इस मामले में पूछताछ की जा सकती है।

सीबीआई ने पांच जुलाई को लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के पूर्व प्रबंध निदेशक पी.के. गोयल, और लालू के विश्वासपात्र प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के खिलाफ, रांची एवं पुरी में स्थित होटलों के विकास, रखरखाव और संचालन के लिए बोली सौंपने के आरोपों में आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी व आपराधिक कदाचार का एक मामला दर्ज किया था।

उसी वर्ष दोनों होटल आईआरसीटीसी को हस्तांतरित कर दिए गए थे। सीबीआई ने सात जुलाई को दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, रांची और पुरी में 12 से अधिक स्थानों पर छापे मारे थे।

सीबीआई के अनुसार, रांची और पुरी में स्थित बीएनआर होटलों के विकास, रखरखाव और संचालन की बोली सुजाता होटल्स के पक्ष में करने के लिए उसमें धांधली की गई थी, और इसके एवज में पटना के शगुना मोड़ इलाके में कुल तीन एकड़ के 10 भूखंड हासिल किए गए थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close