IND vs SL: श्रीलंका को पहला झटका, 550 रनों का लक्ष्य
गाल (श्रीलंका)| भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को मेजबान श्रीलंका के सामने 550 रनों का लक्ष्य रखा है।
मुकुंद का विकेट 189 रन पर गिरा और इसी के साथ दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी गई। मुकुंद ने 116 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए। मुकुंद का यह टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर और दूसरा अर्धशतक था। इससे पहले उन्होंने छह जुलाई 2011 को रोसेओ में 62 रनों की पारी खेली थी।
कोहली ने अभी तक 114 गेंदें खेली हैं और पांच बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया है। इससे पहले, अपने दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट पर 154 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका की टीम अपने स्कोर में 135 रन ही जोड़ पाई।
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (83) और परेरा ने छठे विकेट के लिए 62 रनों की अर्धशतकीय पारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। रवींद्र जड़ेजा ने मैथ्यूज को कोहली के हाथों कैच आउट कर श्रीलंका को दिन का पहला झटका दिया।
मैथ्यूज ने अपने पारी में 130 गेंदें खेली और 11 चौके और एक छक्का लगाया। उनके पवेलियन लौटने के बाद परेरा के साथ टीम की पारी आगे बढ़ाने उतरे कप्तान रंगना हेराथ केवल 9 रन ही बना पाए थे कि वह भी जड़ेजा की गेंद पर रहाणे के हाथों लपके गए।
हेराथ के पवेलियन लौटने के बाद एक छोर पर श्रीलंका की पारी को संभाले हुए परेरा का साथ देने आए नुवान प्रदीप (10) को हार्दिक पांड्या ने विकेट पर टिकने का मौका नहीं दिया और बोल्ड कर मेजबान टीम का आठवां विकेट भी गिरा दिया।
इसके बाद परेरा और कुमारा ने भोजनकाल तक बिना कोई और विकेट गंवाए टीम का स्कोर 289 तक पहुंचाया। दूसरे सत्र में कुमारा के आउट होने के साथ ही श्रीलंका की पहली पारी भी समाप्त हो गई। श्रीलंका के 10 बल्लेबाजों ने ही बल्लेबाजी की क्योंकि असेला गुणारत्ने अंगूठे में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए। उन्हें मैच के पहले दिन चोट लग गई थी।
भारत के लिए जड़ेजा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, मोहम्मद समी ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा, उमेश यादव, पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता हासिल हुई। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।