स्वाइन फ्लू का कहर, दो और संदिग्ध मरीजों की मौत
देहरादून । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में इस बीमारी के दो और संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई।
मरीजों का इलाज हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में चल रहा था। इनमें ऋषिकेश निवासी मरीज की उम्र 54 वर्ष, जबकि हरिद्वार निवासी शख्स की उम्र 42 साल थी।
दोनों को ही 15 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डॉक्टरों के मुताबिक दोनों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे। इनकी मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद देहरादून में इस साल स्वाइन फ्लू से छह मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तारा चंद पंत ने बताया कि मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण थे, इसलिए दोनों के सैंपल एनसीडीसी दिल्ली भेजे गए हैं। जिनकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है।
साथ ही डॉ. पंत ने बताया कि अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अस्पतालों को कम से कम 10 बेड का स्वाइन फ्लू और डेंगू वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है।