कोटद्वार में तेंदुए के हमले में एक घायल
तेंदुए को पकड़ने में मानपुर के ग्रामीण हुए हलकान
कोटद्वार। कोटद्वार शहर से सटे गांव मानपुर में देर रात घुसे एक तेंदुए ने ग्रामीणों को दौड़ाए रखा। गांव में देर रात कुत्ते के भौंकने से जगे ग्रामीणों को जब तेंदुए का पता चला तो वो शोर मचाते हुए लाठियां लेकर उसे भगाने को दौड़े । इस बीच तेंदुए ने एक ग्रामीण की गोशाला में घुसकर गाय पर हमला किया।
तेंदुए को गांव से भगाते वक्त तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। तेंदुआ गांव की सड़कों पर इधर से उधर दौड़ता रहा और ग्रामीण भी उसके पीछे दौड़ते रहे। इस बीच तेंदुए ने राकेश चंद्र खंतवाल (40) पर हमला कर दिया।
राकेश भी तेंदुए से भिड़ गया और साथ ही ग्रामीण भी उसे भगाने का प्रयास करते रहे। इसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।
खबरों के मुताबिक तेंदुए के हमले से राकेश के दोनों हाथों की हथेलियों और उंगलियों पर काफी चोट आई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मी राकेश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका उपचार चल रहा है।