उत्तराखंड

17 किलोमीटर पहाड़ लांघकर महिला ने दिया बेटी को जन्म

 

नैनीताल। सुदूरवर्ती ओखलाखंड ब्लाक में स्वास्थ सुविधाओं की कमी मरीजों पर भारी पड़ रही हैं। दरअसल विकासखंड के कुकना ग्रामसभा निवासी एक गर्भवती को इलाज उपलब्ध कराने के लिए उसके पति ने उसे कुर्सी पर बांधकर 17 कीलोमीटर तक पहाड़ लांघा,  तब जाकर उसे अस्पताल मिला।

कुकना गांव निवासी प्रकाश सिंह की पत्नी दीपा देवी (26) गर्भवती थी। बृहस्पतिवार सुबह दीपा देवी को प्रसव पीड़ा उठी, लेकिन गांव में दूर-दूर तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दीपा देवी को कुर्सी पर बैठाकर लगभग 17 किलोमीटर दूर पैदल ढोलीगांव ले जाया गया।

परिजनों और ग्रामीणों को उक्त दूरी तय करने में लगभग चार घंटे लग गए। ढोलीगांव से प्रसव पीड़ा से छटपटा रही दीपा देवी को 108 एंबुलेंस की मदद से चंपावत जिले के पाटी ब्लाक में स्थित सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया गया। वहां गर्भवती की नार्मल डिलीवरी हुई और बेटी को जन्म दिया।

ग्राम प्रधान नौलिया ने बताया कि  कुकना गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग को लेकर वह जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन भेज चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

बता दें कि अभी हाल ही में भीमताल ब्लाक के मलुवाताल ग्रामसभा निवासी एक गर्भवती महिला को भी चारपाई पर बांधकर पांच किलोमीटर पैदल चलने के बाद हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला के गर्भ में पल रहे शिशु ने दम तोड़ दिया था।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close