वीरेंदर सहवाग पर बड़ी जिम्मेदारी, पूर्व एथलीट पीटी ऊषा भी बटाएंगी हाथ
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड कमिटी का सदस्य बनाया गया है। सहवाग के अलावा इस कमेटी में पूर्व एथलीट पीटी ऊषा को भी शामिल किया है। इस कमेटी में कुल 12 सदस्य होंगे।
रिटायर्ड जस्टिस सी. के. ठक्कर इस समिति के अध्यक्ष होंगे। इस साल के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने के लिए समिति की 3 अगस्त को बैठक होगी। इसके अलावा पूर्व बैडमिंटन प्लेयर पुलेला गोपीचंद को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। गोपीचंद द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड की कमेटी में चुने गए हैं। गोपीचंद के साथ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बिलियर्ड्स प्लेअर पंकज अडवाणी को भी कमेटी का हिस्सा बनाया गया है।
कमेटी के अन्य सदस्यों में मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), एम आर मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (परा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीवास्तव (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) शामिल हैं।
सहवाग हाल ही में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उनका नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के उम्मीदवारों में शामिल हुआ। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में रवि शास्त्री का चुनाव हुआ।
बता दें कि हर साल हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को खेल पुरस्कार दिए जाते हैं। राष्ट्रपति उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार से नवाजते हैं।