नई दिल्ली। चैट आधारित स्वास्थ्य सेवा प्लेटफार्म डॉक्सएप ने बुधवार को एक नई सेवा की शुरुआत की। यह शीर्ष अस्पतालों के बाल रोग विशेषज्ञों को रात के समय चैट या कॉल के जरिए सुविधाएं देगी। इस सेवा के जरिए कंपनी का लक्ष्य शिशुओं, बच्चों व किशोरों को सुविधाएं प्रदान करना है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस नई सेवा की शुरुआत के साथ माता-पिता के लिए बाल रोग विशेषज्ञ अब डॉक्सएप पर एक क्लिक या काल उपलब्ध मिलेंगे और वे इनसे तत्काल मदद और आसान समाधान पा सकेंगे।
डॉक्सएप के सह संस्थापक और सीईओ सतीश कन्नन ने कहा, कभी-कभी माता-पिता समझ नहीं पाते कि उनका छोटा बच्चा क्यों रो रहा है और वह कई तरीकों से उसे आराम देने की कोशिश करते हैं। खास तौर से देर रात में माता-पिता के लिए अस्पताल जाना या एक डॉक्टर को मदद के लिए काल करना बेहद मुश्किल होता है।
कन्नन ने कहा, ऐसी हालत में डॉक्सएप का रात के समय में बाल रोग विशेज्ञ का सहयोग बेहद मददगार साबित होता है। एक माता-पिता के तौर पर डॉक्टर से मिलने के लिए इंतजार करना या बच्चे के इलाज के लिए दूर अस्पताल नहीं जाना होता है।